India Vs Australia 2nd ODI: MS Dhoni kept playing despite severe heat on the ground| वनइंडिया हिंदी

2019-01-15 346

MS Dhoni, who has been coping a lot of criticism for his waning finishing skills, turned back the clock and took India past the finish line with a final over six.Dhoni and Dinesh Karthik (25 off 14) rose to the occasion with an unbeaten 57-run stand off 34 balls, taking India home with four balls to spare. Australia scored 298/8 after opting to bat.

#IndiaVsAustralia #MSdhoni #Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी की ‘फिनिशर’ की अपनी भूमिका के साथ किए गए पूरे न्याय से भारत ने मंगलवार को यहां दूसरे वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कराई, पिछले मैच में अपनी धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे धोनी ने 54 गेंदों पर नाबाद 55 रन की पारी खेली और विजयी शॉट लगाकर वापस लौटे। भारत ने चार गेंद शेष रहते ही चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया।